बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,18 मई। स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन जनसंवाद में रामानुजगंज के विधायक बृहस्पति सिंह ने मितानिन और एमटी बहनों के द्वारा ग्रामीणों की विभिन्न स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी एकत्र कर लिखित रूप से सामूहिक रूप से आवेदन रूप में समस्याओं के बारे में बताया। जिस पर उन्हें उच्च अधिकारियों से बात कर निराकरण करने की बात कही। साथ ही स्वास्थ्य सम्मेलन में राशन कार्ड समस्या, दिव्यांगों की समस्या, अस्पताल की कई प्रकार की समस्या के बारे में जानकारी ली है।
विधायक ने सभी समस्याओं के निराकरण करने का भरोसा दिलाया तत्पश्चात सभी मितानिन एमटी टीमों को साड़ी एवम मिठाई देकर सम्मानित किए। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले मितानिन डुमरपान, तारकेश्वर पुर, कुंदरू के मितानीन दस -दस हजार रुपये देने की घोषणा की एवं मितानिन भवन बनाने के लिए दस लाख रुपए घोषणा की।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मंडी जमुना सिंह, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास दुबे,वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद अशोक जायसवाल, पूर्व जनपद अध्यक्ष शीला सिंह, विधायक प्रतिनिधि व्यास मुनि यादव साथ ही अन्य सम्मेलन में शामिल रहे।


