बलरामपुर

हरा सोना कहे जाने वाला तेंदूपत्ता की खरीदी शुरू
15-May-2023 10:07 PM
हरा सोना कहे जाने वाला तेंदूपत्ता की खरीदी शुरू

संग्राहकों के पैर पखार कर व तिलक लगाकर खरीदी प्रारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,15 मई।
इस वर्ष गर्मी प्रारंभ होते ही तेंदूपत्ता खरीदी कार्य पूरे प्रदेश में शुरू कर दी गई है,इस तारतम्य में रविवार से बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र सहित अन्य फड़ों में तेंदूपत्ता की खरीदी का कार्य शुरू की गई है।

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गर्मी की मौसम शुरू होते ही हरा सोना कहे जाने वाली तेंदूपत्ता की खरीदी का कार्य प्रारंभ हो गया है। राजपुर के तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र में खरीदी प्रारंभ करने से पूर्व एक अनोखी पहल देखी गई जिसमें फड़ मुंशी और प्रबंधक सुरेश सोनी के द्वारा संग्रहकों के पैर पखार कर व तिलक लगाकर खरीदी कार्य प्रारंभ किया गया। उनके इस पहल से संग्रहकों में खासा उत्साह दिखा।वहीँ इनके द्वारा प्रारंभ किया गया पैर पखारने की इस पहल से प्रेरणा लेकर अन्य फड़ो में भी तेंदूपत्ता संग्रहकों की पैर पखारने का कार्य किया जा रहा है।

गौरतलब है कि फड़ों में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य तेजी से चल रहा है राजपुर समिति में 17 फड और 22 पंचायत है जहां 4 हजार 5 सौ संग्राहक परिवार है।इस समिति के द्वारा 32 सौ मानक बोरा खरीदी कार्य का लक्ष्य रखा गया है बिगड़ते मौसम के कारण तेंदुपत्ता तैयार नहीं होने से लक्ष्य पूरा करने में थोड़ी चिंता देखी जा रही है।


अन्य पोस्ट