बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,15 मई। वर्ष 2022 में हुए सीजीपीएससी की परीक्षा में जिले से 6 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की।उल्लेखनीय है कि जिले में पढ़ाई का स्तर 2017 सीजीपीएससी परीक्षा परिणाम जो 2019 में आया था जिसमें रामानुजगंज के प्रशांत कुशवाहा पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान लाकर क्षेत्र का नाम पूरे प्रदेश में प्रथम पंक्ति में कर दिया था। इस परिणाम के बाद जिले के लगभग सभी ब्लॉकों से छात्र- छात्राओं का प्रदर्शन हर वर्ष सुधार हो रहा है। इसके बाद जब 2019 में हुए सीजीपीएससी परीक्षा का परिणाम 2021 में आया उस समय भी रामानुजगंज से प्रियंका कुशवाहा जो प्रशांत कुशवाहा की बहन ने 92 रैंक लाकर जीएसटी अधिकारी के पद पर नियुक्ति पाई थी।
वर्ष 2022 में हुए सीजीपीएससी की परीक्षा में जिले से 6 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की, जिसमें रामानुजगंज से प्रियंका कुशवाहा ने 64 वां रैंक प्राप्त कर नायब तहसीलदार का पद प्राप्त किया। दूसरा नेहिल सूर्यवंशी जो ग्राम केवली वर्तमान में रामानुजगंज निवासी है जो सहायक जेल अधीक्षक का पद पाया है, तीसरा वाड्रफनगर के ग्राम नेवगई के विजय कुमार सिंह ने सहायक अधीक्षक भूअभिलेख अधिकारी के पद पर सफलता अर्जित किया है। जिले से चौथी सफलता मूलनिवासी नगरा भंवर माल जो कि वर्तमान निवासी नामनाकला अंबिकापुर के अभिषेक तिवारी को मिली जो जिला आबकारी अधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं।
पांचवीं सफलता राजपुर के ग्राम कर्रा निवासी प्रियंका टोप्पो ने पाई है जो 325वां रैंक प्राप्त कर नायब तहसीलदार बनने में सफलता अर्जित की है। छठवीं सफलता जिले से राजपुर के ग्राम रेवत पुर से समीक्षा जयसवाल ने पाया है जो सहायक संचालक के पद पर नियुक्त हुई हैं। इस प्रकार हर वर्ष पूरे जिले से सीजीपीएससी के परीक्षा में चयनित होने वालों की संख्या बढ़ रही है जो जिले के लिए गर्व की बात है।


