बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,13 मई। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आह्वान पर एवं युवा कांग्रेस बलरामपुर जिलाध्यक्ष बृजेश यादव के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को ईडी के द्वारा बेवजह परेशान किये जाने को लेकर बलरामपुर जिला के राजपुर गांधी चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईडी का पुतला दहन किया गया।
जिलाध्यक्ष बृजेश यादव ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार सभी वर्गों के हित में काम कर रही है, जिससे भाजपा घबरा गई है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए हमारे नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर ईडी के द्वारा बेवजह परेशान किया जा रहा है। इतिहास गवाह है सत्य परेशान हो सकता पराजित नहीं। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी और ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पुतला दहन के दौरान आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव संतोष इंजीनियर, युवा कांग्रेस सामरी विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रूपेश यादव,राजु तिर्की,राहुल गुप्ता, प्रयाग यादव,अभय सोनी, तेजप्रताप सिंह, विरेन्द्र यादव, अमीन, राजाराम, पिंटू यादव अमन सोनी, रॉकी वर्मा, राजकुमार यादव, बबलू दास, देवा, रवि कुमार, रविशंकर, विमल आदि उपस्थित थे।


