बलरामपुर
चुनाव तैयारियों की समीक्षा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,13 मई। संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व न्यायालयों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने राजस्व अधिकारियों से लंबित राजस्व प्रकरणों की स्थिति ई-कोर्ट क्रियान्वयन, तथा भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों व मुआवजा भुगतान की जानकारी लेते हुए मुआवजा भुगतान शीघ्र करने को कहा। कलेक्टर ने नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
राजस्व अधिकारियों के समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों की स्थिति की जानकारी ली, तथा उनका शीघ्र निराकरण कर मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने अविवादित नामांतरण व खाता विभाजन के प्रकरणों की अनुभागवार समीक्षा करते हुए समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही विवादित नामांतरण, खाता विभाजन के दर्ज प्रकरणों की न्यायालयवार समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों का भी लक्ष्य निर्धारण कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने आर.बी.सी. 6-4 के प्रकरणों की जानकारी लेते हुए लंबित प्रकरणों की सूची जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिससे प्रकरणों के निराकरण एवं भुगतान हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
उन्होंने दाण्डिक प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली तथा दण्ड प्रक्रिया संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर निराकरण करने को कहा।
श्री एक्का ने राजस्व अभिलेख कोष्ट में निराकृत प्रकरणों को समय पर जमा करना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में भूमि आबंटन एवं व्यवस्थापन की जानकारी ली। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के दर्ज निराकरण एवं लंबित प्रकरणों की स्थिति, ई-कोर्ट क्रियान्वयन, मासिक प्रगति रिपोर्ट, धारा 170 (ख) के प्रकरणों के निराकरण की प्रगति, व्यक्तिगत वन अधिकार प्रकरणों की अद्यतन जानकारी, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वनवासियों को भूमि पट्टा देने की प्रगति, अनुविभाग स्तर पर सरलीकरण नियमानुसार वृक्ष कटाई, लोक सेवा केन्द्र की रिपोर्ट, आर.आर.सी. वसूली की स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये। आगामी निर्वाचन के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा की।
गौरतलब है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही है।


