बलरामपुर

10वीं में रीना का 90 फीसदी अंक
11-May-2023 8:21 PM
10वीं में रीना का  90 फीसदी अंक

रामानुजगंज,11 मई। रामचंद्रपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत विजयनगर की रहने वाली रीना यादव पिता महेश यादव ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने माता-पिता संस्था एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रीना यादव रामानुजगंज सेंट मैरी विद्यालय की छात्रा हंै। उन्होंने अपनी कामयाबी श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया है। रीना यादव के कामयाबी पर उसके माता-पिता एवं संस्था के शिक्षक भी काफी खुश हैं।


अन्य पोस्ट