बलरामपुर

बलरामपुर पुलिस ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में किया जागरूक
21-Mar-2023 8:44 PM
बलरामपुर पुलिस ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में किया जागरूक

बलरामपुर, 21 मार्च। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के निर्देशन में  यातायात प्रभारी बलरामपुर द्वारा मंगलवार को शासकीय कन्या हाई स्कूल, बलरामपुर में  यातायात जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

उपस्थित छात्र छात्राओं को  दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, यातायात नियमों का पूर्णत: पालन करने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूल के लगभग 150 छात्र छात्राएं , संस्था के प्राचार्य, टीचर्स,  यातायात प्रभारी एवं यातायात स्टाफ मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट