बलरामपुर
युवा क्लब फुटबॉल स्पर्धा शुरू
12-Sep-2021 11:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 12 सितंबर। युवा क्लब फ़ुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि हरिश मिश्रा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि हुमंत सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत कुसमी के द्वारा लाल फ़ीता काटकर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया गया।
इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर सद्भावना फ़ुटबॉल मैच सिविलदाग व वार्ड क्रमांक-चार भुरसापारा के खिलाडिय़ों के बीच हुआ। प्रतियोगिता में कुसमी विकासखण्ड की 64 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस मैच में प्रथम पुरस्कार 11000 रूपये+ शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 5100 रूपये+शील्ड रखा गया है।
इस अवसर पर युवा क्लब कमेटी भूरशापारा के अध्यक्ष जवाहिर लकड़ा, उपाध्यक्ष सहनत, सचिव भोला, सदस्य बबलू, मुकेश, शीतल, रबी व वार्डवासी, ग्रामीण उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे