बलरामपुर

शादी का झांसा देकर रेप करने वाले को पुलिस ने न्याययिक रिमांड पर भेजा
11-Sep-2021 6:10 PM
शादी का झांसा देकर रेप करने वाले को  पुलिस ने न्याययिक रिमांड पर भेजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 11 सितंबर।
शादी का झांसा देकर युवती के साथ अनाचार करने वाले दुष्कर्मी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में शुक्रवार को जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार एक युवती के साथ नगर कुसमी के शिव चौक निवासी 26 वर्षीय मोनू साहू द्वारा शादी का झांसा देकर 17 जून 2017 को दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने कई बार युवती के साथ बलात्कार किया और शादी करने से मुकर गया।

इस पूरे मामले में पीडि़त युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी मध्य प्रदेश के भोपाल तथा ओडि़शा राज्य के पूरी ले जाकर युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया तथा विवाह करने का झांसा देते रहा। युवती के अनुसार आरोपी वर्ष 2017 से करीब 4 वर्ष तक शारीरिक शोषण करता रहा इसी बीच आरोपी अन्य युवतियों से बातचीत कर रहा था। जिसकी जानकारी प्राथिया को होने पर शादी के लिए युवक को बोली तब युवक शादी करने से मना किया। जिससे युवती ने पूरी कहानी बलरामपुर कोतवाली थाना पहुंचकर पुलिस को शिकायत की। जिस शिकायत के आधार पर बलरामपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक मोनू साहू के विरुद्ध शून्य में अपराध पंजीबद्ध कर थाना कुसमी को अग्रिम विवेचना हेतु मामला हस्तांतरित किया।

जिस पर कुसमी पुलिस ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए आरोपी के विरुद्ध नंबरी अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आरोपी के निवास स्थल में दबिश दिया। जहां से पुलिस ने आरोपी को अपनी अभिरक्षा में लेकर पूछ-ताछ किया। जिस पर आरोपी मोनू साहू ने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया। दुष्कर्मी युवक को धारा 376(2) (एन) के तहत शुक्रवार को  गिरफ्तार कर कुसमी पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया हैं। 

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रकाश राठौर, एसआई कोमल तिग्गा, प्रधान आरक्षक रोशन लकड़ा, श्याम बिहारी सागर सिंह चन्दरसाय धीरेंद्र सिंह चंदेल सहित अन्य शामिल रहे। 
 


अन्य पोस्ट