बलौदा बाजार

ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति, कांग्रेसियों में हर्ष
05-Jan-2021 1:20 PM
ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति, कांग्रेसियों में हर्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 4 जनवरी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहम मरकाम ने संग़ठन का विस्तार करते हुए ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है । ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बिलाईगढ़ विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में  खुशी देखी जा रही है। बिलाईगढ़ विधानसभा से सोनाखान, बिलाईगढ़ ,और सरसीवा में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है। 

सोनाखान से युधिष्ठिर नायक, सरसीवा से पंकज चंद्रा और बिलाईगढ़ से भागवत साहू को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है ।

ब्लॉक अध्यक्षों ने कार्यकर्ताओं का आभार करते हुए अपने विधायक और संसदीय सचिव चंद्रदेव राय का विशेष तौर पर आभार प्रकट करते कहा कि हमारे विधायक ने जो हम पर भरोसा दिखाया उसी का नतीजा है कि आज हमे ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में पार्टी ने मनोनीत किया है । हम अपने विधायक के हर भरोसे पर खरा उतरेंगे और आने वाले दिनों में लोगों के कल्याण के लिए अपने विधायक से कदम ताल करते हुए आगे बढ़ेंगे । ब्लॉक अध्यक्षों ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के साथ सीएम भूपेश बघेल और तमाम मंत्री के साथ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत पूरे कांग्रेस परिवार को धन्यवाद कहा है । ब्लॉक अध्यक्षों ने कहा कि जो पार्टी ने जिम्मेदारी दी है उसका निर्वाहन पूरी ईमानदारी और लगन से करेंगे ।

बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक और संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर खुशी जाहिर करते कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने विपरीत परिस्थिति में पार्टी का साथ दिया ,जब कांग्रेस पार्टी विपक्ष में थी तो जनता के मुद्दों  को उठाने के लिए जिन्होंने लाठी सही, उनको आज ब्लॉक अध्यक्षों के रूप में कांग्रेस पार्टी द्वारा नियुक्ति करना बतलाता है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के मेहनत और लगन के साथ उनके संघर्ष को समझती है और सही समय आने पर अपने कार्यकर्ताओं को उचित जिम्मेदारी जरूर देती है ।

 


अन्य पोस्ट