बलौदा बाजार

किसानों के हित में काम रही भूपेश सरकार-शकुन्तला
03-Jan-2021 7:41 PM
 किसानों के हित में काम रही  भूपेश सरकार-शकुन्तला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल/बलौदाबाजार, 3 जनवरी।  ग्राम सरखोर में कृषि विभाग द्वारा आयोजित आत्मा एवं नमसा योजना अंतर्गत कृषक गोष्ठी प्रशिक्षण  संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक शकुंतला साहू रही ।

इस मौके पर शकुन्तला साहू ने कहा कि किसानों के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन समय-समय पर किया  जा रहा है, जिससे किसानों को उन्नत कृषि करने एवं कम लागत में अधिक उपज मिले जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुधर व आत्मनिर्भर बन सके। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार किसानों की सरकार है।  किसान हित में कार्य कर रही। कांग्रेस सरकार किसानों के धान को 2500 रु में खरीदी कर रही है किसानों को विभिन्न माध्यमों के सामग्री दे रही है ।

इस अवसर पर 7 हितग्राहियों को गाय 10 हितग्राहियों बकरी, 3 हितग्राहियों मछली पालन के लिए सामग्री प्रदाय की गयी। साथ ही अन्य हितग्राहियों को मक्का बीज एवं अन्य सामग्री का वितरण की गई।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष देबीलाल बार्वे गौठान समिति के अध्यक्ष प्रताप डहरिया, सरपंच जगरी बाई कुर्रे, अभिषेक पांडेय, गुरूदयाल यादव दीपमाला अनंत, कांति मनहरे, मृतुन्जय, बीरेंद्र बहाददुर कुर्रे, कृत राम वर्मा, धर्मेंद्र खूंटे, बनवारी बार्वे जनपद सदस्य गिरजा बंजारे, लाला राम वर्मा कलीमुल्ला अंसारी, रज्जु वर्मा, धन कुमार अवधेलिया रवि जांगड़े, कृषि उप संचालक नोमेष साहू, कृषि विज्ञान केंद्र वैज्ञानिक प्रदीप कश्यप, रामनारायण यादव, कृषि विकास अधिकारी पैकरा एवं आस पास के ग्रामीण व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे


अन्य पोस्ट