बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 31 जनवरी। नगर के युवा व्यवसायी अभिषेक मिकी तिवारी को व्यापार में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रोजगारोन्मुख कार्य करते हुए धार्मिक सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने और साथ ही युवाओं को प्रेरित करने के लिए बीएनआई व्यापार एवं उद्योग मेला बिलासपुर में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मजीत सिंह विधायक तखतपुर, अटल श्रीवास्तव विधायक कोटा, सतीश थरानी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, राकेश वासवानी, राधाकृष्ण सुंदरानी, जसप्रीत सिंह सलूजा कार्यकारी अध्यक्ष ईला गुप्ता प्रदेश महिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं अन्य गणमान्यजनों की उपस्थिति में प्रदेश के सभी जिलों से आए चयनित उद्योगपतियों एवं व्यापारियों के उनके जिले में किए जा रहे कार्यों के आधार पर सम्मानित किया गया।
बीएनआई व्यापार एवं उद्योग मेला के आयोजकों तथा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का आभार व्यक्त करते हुए अभिषेक ने कहा -देश प्रदेश जिले और नगर के विकास एवं हित मे सदैव समर्पित होकर कार्य करता रहूंगा।
ज्ञात हो कि अभिषेक व्यापार में अपनी एक अलग पहचान बनाने के साथ ही गौ सेवा आयोग जिला सदस्य, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष के दायित्व के साथ परिषद की प्रांतीय बैठक में प्रांत समरसता टोली में भी वर्तमान में दायित्व निभा रहे हैं। वे बलौदाबाजार में ए.के. मोटर्स यामहा, एक्स्ट्राआर्डिनरी क्लास वल्र्ड स्कूल एवं नेहा मेडिकल स्टोर्स (चंदा देवी तिवारी हास्पिटल) जैसी व्यवसायिक संस्थानों के संचालक हैं, जिसके जरिए प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ जरूरतमंदों की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं। साथ ही धार्मिक सामाजिक कार्यों मे अग्रणी भूमिका निभाते हुए राष्ट्रहित के मुद्दों पर सदैव मुखर रहते हैं। वे छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के आजीवन सदस्य भी हैं।


