बलौदा बाजार

श्री बजरंग पावर प्लांट एण्ड इस्पात टंडवा में 27 से अनिश्चितकालीन हड़ताल-पप्पू अली
25-Jan-2026 9:27 PM
श्री बजरंग पावर प्लांट एण्ड इस्पात टंडवा में 27 से अनिश्चितकालीन हड़ताल-पप्पू अली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 24 जनवरी।
अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू हासम अली ने विज्ञप्ति जारी कर श्री बजरंग पावर एण्ड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड विकासखंड तिल्दा जिला रायपुर में मुख्य द्वार के सामने 27 तारीख मंगलवार सुबह 8 बजे से श्रमिकों,बेरोजगारों व ग्रामीणों के अधिकार के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है।
श्री बजरंग पावर एण्ड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड टंडवा द्वारा बहुत मनमानी सामने आया है उसका अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पप्पू हासम अली को ग्रामीणों व श्रमिकों ने अवगत कराया है जिसमें श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दिया जा रहा है, सुरक्षा उपकरण नहीं दिया जा रहा हैं, ओवर टाइम का दोगुना भुगतान नहीं किया जा रहा है, सप्ताहिक अवकाश, आकस्मिक अवकाश,अर्जित अवकाश नहीं दिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा है कि श्री बजरंग पावर प्लांट एण्ड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड टंडवा श्रमिकों का शोषण कर रहे है व ग्रामीणों का दोहन कर रहें है।


अन्य पोस्ट