बलौदा बाजार

पेंशनरों की गणतंत्र दिवस की तैयारी
25-Jan-2026 9:18 PM
पेंशनरों की गणतंत्र दिवस की तैयारी

भाटापारा, 25 जनवरी। पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील शाखा के सदस्यों द्वारा गायत्री मंदिर परिसर मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी क़ो 8 बजे ध्वजा रोहण किया जायेगा।  परंपरा के अनुसार 80 वर्ष पूर्ण करने साथियों क़ो सम्मान एवं उनके सुखमय जीवन हेतु कामना की जाएगी। इसी क्रम में पूर्व बैठक लिए गए निर्णय के अनुसार 19 फरवरी क़ो तीर्थ यात्रा के जिन्होंने अपना पंजीयन कराया है, 10 हजार रु जमा कराकर अपनी सीट सुरक्षित करा ले, अब की बार यह दंतेवाड़ा दंतेश्वरी माई से शुरू होंगी क्रमश: विजयवाड़ा, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बाला जी, कांचीपुरम कामाक्षी मंदिर, मदुराई मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, से होली पूर्व वापसी होंगी, उपरोक्त जानकारी अध्यक्ष डॉ खुमान सिंह वर्मा, सचिव यू आर साहू ने संयुक्त रूप से दी है।


अन्य पोस्ट