बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 जनवरी। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, रावन सीमेंट वक्र्स के अंतर्गत रावन ट्रक यार्ड स्थित डीएमसी (ड्राइवर मीटिंग सेंटर) कक्ष में 37वें राष्ट्रीय सुरक्षा माह 2026 का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सेफ्टी हेड आलोक पाठक, सेफ्टी एसएच दिब्यालोचन चौधरी, एडमिन हेड संजीव मिश्रा एवं पीएलएच (लॉजिस्टिक हेड) अमिया पात्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस ब्रह्माकुमारी दीदी द्वारा ध्यान (मेडिटेशन) सत्र का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात ‘चाय पे चर्चा’ कार्यक्रम रखा गया। इस सत्र में ट्रक चालकों एवं ट्रांसपोर्ट मैनेजरों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और सडक़ सुरक्षा, कार्यस्थल सुरक्षा तथा मानसिक स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद किया गया।
लॉजिस्टिक्स विभाग से विकास राइचौधरी, प्रकाश कुमार जेना, युगल किशोर शर्मा, अग्नित ठाकुर, कृष्णा साहू, विजय कुमार, अभिषेक बाजपेई एवं परमेश्वर वर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस राष्ट्रीय सुरक्षा माह का उद्देश्य सभी कर्मचारियों, चालकों एवं सहयोगी संस्थाओं के बीच सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा ‘सुरक्षा प्रथम’ की संस्कृति को और अधिक सशक्त बनाना है।


