बलौदा बाजार

स्कॉर्पियो और टे्रलर की भिड़ंत, 6 जख्मी
19-Jan-2026 3:48 PM
स्कॉर्पियो और टे्रलर की भिड़ंत, 6 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 19 जनवरी। बलौदाबाजार जिले के डोटोपाड क्षेत्र के मल्लिन नाला के पास रविवार तडक़े एक सडक़ दुर्घटना हुई, जिसमें तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो और सामने से आ रहे एक भारी टे्रलर के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार सभी छह लोग घायल हो गए। घटना के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा।

टायर फटने की आशंका

प्रत्यक्षदर्शियों एवं प्रारंभिक जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो वाहन मल्लिन नाला के पास पहुंचने पर आगे का बायां टायर फट गया, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और स्कॉर्पियो सामने से आ रहे टेलर से टकरा गई। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन सडक़ पर फंस गया।

रायपुर जा रहे थे यात्री

बताया गया है कि स्कॉर्पियो में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें एक महिला भी शामिल है। सभी यात्री कसडोल नगर के वार्ड क्रमांक 8 के निवासी बताए जा रहे हैं और रायपुर में आयोजित एक सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

 चालक वाहन में फंसा

दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन के अंदर फंस गया था। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों की सहायता से चालक को बाहर निकाला गया।

 सभी छह घायल, दो गंभीर

दुर्घटना में सभी छह लोग घायल हुए हैं। इनमें से कुछ को सामान्य चोटें आई हैं, जबकि दो घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से बलौदाबाजार जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से दो गंभीर घायलों को लवन अस्पताल रेफर किया गया है।

 

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना पर संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त वाहनों को सडक़ से हटाकर यातायात बहाल किया गया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण तेज गति और टायर फटना प्रतीत हो रहा है।

मामले की जांच की जा रही है तथा ट्रेलर चालक से भी पूछताछ की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने उठाए सुरक्षा से जुड़े सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि मल्लिन नाला और डोटोपाड क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है।

  क्षेत्र में गति नियंत्रण के लिए संकेतक और स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता बताई जा रही है। इस संबंध में प्रशासन से आवश्यक कदम उठाने की मांग भी की जा रही है।


अन्य पोस्ट