बलौदा बाजार

श्री हनुमत महायज्ञ कल से, धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों की रहेगी श्रृंखला
18-Jan-2026 7:01 PM
 श्री हनुमत महायज्ञ कल से, धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों की रहेगी श्रृंखला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18 जनवरी। बलौदाबाजार में 19 से 29 जनवरी तक श्री हनुमत महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन दशहरा मैदान स्थित यज्ञ परिसर में संपन्न होगा। आयोजन धर्म रक्षार्थ यज्ञ एवं जन सेवा समिति तथा नगरवासियों के सहयोग से किया जा रहा है। समिति द्वारा नगर और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है।

आयोजक समिति के अनुसार, महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार 19 जनवरी को माघ शुक्ल 01 को दोपहर 1 बजे कलश यात्रा के साथ होगा। इस अवसर पर भजन प्रस्तुति के साथ भगवान श्रीराम की झांकी निकाली जाएगी। उसी दिन शाम 5 बजे छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा यज्ञ परिसर में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया जाएगा। समिति ने बताया कि यज्ञ प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा। सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 6 से रात 9 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

आयोजन के दौरान विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तावित हैं—19 जनवरी- कलश यात्रा, भजन प्रस्तुति, संध्या महाआरती एवं प्रसाद वितरण, 20 जनवरी- संगीतमय सुंदरकांड पाठ, 21 जनवरी- हरे राम-हरे कृष्ण नृत्य-संगीत प्रस्तुति (श्रीलंका), प्रस्तोता डॉ. अंजली मिश्रा, 22 जनवरी- ‘वनवासी राम’ नाट्य प्रस्तुति, प्रस्तोता डॉ. ललित ठाकुर, 23 जनवरी- भजन संध्या, 24 जनवरी- सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘धरोहर’, 25 जनवरी- संगीतमय सुंदरकांड पाठ, 26 जनवरी- भजन संध्या (सरगम म्यूजिकल्स, रायपुर), 27-28 जनवरी- श्री हनुमत कथा, पं. प्रमोद शास्त्री (बेमेतरा), 29 जनवरी- पूर्णाहुति, कलश विसर्जन एवं महाप्रसादी वितरण। आयोजक समिति ने बताया कि आयोजन के समापन पर पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। समिति ने नागरिकों से कार्यक्रमों में सहभागी बनने की अपील की है।


अन्य पोस्ट