बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 18 जनवरी। भाटापारा में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय रामायण मेला का तृतीय दिवस भक्तिमय एवं सांस्कृतिक वातावरण में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भजन, प्रवचन और नृत्य प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में अंबे मानस परिवार तिफरा के सरजू साहू, मनहरण साहू एवं साथियों द्वारा भजन सभा प्रस्तुत की गई। वहीं मोहभ_ा कोदवा साजा की दुर्गेश्वरी गोस्वामी ने सुर संगम मानस से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। जय गोपाल (कानपुर, उत्तर प्रदेश) का भजन, अंजना वर्मा (महोबा), मधु अग्रवाल, नंदा यादव एवं सुधा गुप्ता (झांसी) की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। परशुराम वार्ड भाटापारा की चंद्रप्रभा ध्रुव की भजन मंडली की मधुर आवाज को भी खूब सराहना मिली।
विशेष प्रवचन संध्या में भाटापारा के श्याम गुणगान परिवार की श्री हरि शर्मा मंडली द्वारा प्रस्तुत भजनों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया और खूब वाहवाही बटोरी।
सांस्कृतिक संध्या में दूरदर्शन कलाकार रघुवर यादव (मऊरानीपुर, झांसी) की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं मित्रा सेन नूपुर नृत्य केंद्र, उदालबंद (असम) की नृत्य प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया।
राष्ट्रीय रामायण मेला में देश-विदेश एवं विभिन्न राज्यों से आए कलाकार अपनी सशक्त प्रस्तुतियों के माध्यम से रामकथा की महिमा को जीवंत कर रहे हैं। तृतीय दिवस के मुख्य अतिथि भाटापारा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा रहे, जिनका जन्मदिन भी इसी अवसर पर सादगीपूर्ण ढंग से मंच पर मनाया गया। आयोजकों ने गुलदस्ता भेंट कर एवं पुष्पवर्षा कर उन्हें शुभकामनाएं दीं तथा श्रीराम से उनके दीर्घायु होने की कामना की। उल्लेखनीय है कि यह भव्य आयोजन भाटापारा के हृदय स्थल रामलीला मैदान में 14 से 18 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है।


