बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 दिसंबर। स्थानीय अटल परिसर गार्डन चौक में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर सुशासन दिवस का आयोजन नगर पालिका द्वारा किया गया,
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा के द्वारा अटल बिहारी वाजपेई के प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित किया गया व अपने सम्बोधन में कहा कि अटल एक महामानव व सरल व्यक्तित्व के धनी थे, जिनकी प्रशंसा विपक्ष के लोग भी करते थे। छत्तीसगढ़ निर्माण के लिए किए वादे को पूरा किया। बहुत अच्छे कवि रहने के साथ अनेकों कालजयी रचनाएं लिखी व प्रधानमंत्री रहते हुए देश की उन्नति व प्रगति के लिए अतुलनीय योगदान दिए है, साथ ही उन्हीं के मार्गदर्शन को स्वीकार करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास उन्नति व प्रगति पर आज भारत देश उन्नति के पथ पर अग्रसर है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अशोक जैन ने भी सुशासन दिवस के अवसर पर सभा को संबोधित कर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन वृत्त का वर्णन किया, व सुशासन के महत्व को व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए अटल के कर्मपथ पर अपने विचार व्यक्त किये।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी के द्वारा आमंत्रित अतिथिगणों का पुष्पाहार से स्वागत अभिनन्दन किया गया व आभार व्यक्त किया गया, आयोजन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय केशरवानी, टेसुलाल धुरंधर,महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा, अन्य जन प्रतिनिधि व नगर पालिका के उपाध्यक्ष जितेंद्र माहले सभापति पार्षद हरजीत सिंह सलूजा,सतीश पटेल,आदित्य गुप्ता, जितेंद्र डड़सेना, श्रीमती रेखा पोषण पटेल,ममता सुभाष राव,डिगेश्वरी नामदेव,शेखर गुप्ता,पार्षद प्रतिनिधि शशि भूषण शुक्ला,पोषण पटेल, पूर्व मंडी सचिव योगेश अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेंद्र प्रताप सिंह ठाकुर, नरेश केशरवानी नीलम सोनी, सरिता मार्के राजनारायण केशरवानी रजनी केशरवानी, कृष्णा सेन राहुल सोनी, संजय श्रीवास सहित अन्य जनप्रतिनिधि व नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।


