बलौदा बाजार

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन तीन दिनी आंदोलन 29 से
27-Dec-2025 3:42 PM
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन  तीन दिनी आंदोलन 29 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 दिसंबर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा बलौदाबाजार द्वारा अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर तीन दिवसीय आंदोलन 29 से 31 दिसंबर तक दशहरा मैदान बलौदाबाजार में किया जाएगा।

फेडरेशन के प्रमुख मांगों में मोदी की गारंटी अनुसार प्रदेश के कर्मचारी एवं पेंशनरों को केंद्र सरकार के सामान दिए तिथि से महंगाई भत्ता (डीए) एवं महंगाई राहत(डीआर) दिया जाए शामिल। अन्य मांगों में वर्ष 2019 से लंबित डी ए एरियर्स की राशि कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में सामायोजित किये जाने, प्रदेश के लिपिको, शिक्षकों, स्वास्थ्य विभाग,महिला बाल विकास विभाग सहित विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगतियों को दूर करने पिंगुवा कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने प्रदेश में चार स्तरीय पदोन्नत समयमान वेतनमान क्रमश: 8, 16, 24, 32 वर्ष में दिए जाने, सहायक शिक्षकों एवं सहायक पशु चिकित्सक अधिकारियों को भी त्रिस्तरीय समयमान वेतन दिए जाने तथा नगरीय निकाय के कर्मचारी को नियमित मासिक वेतन एवं समयबद्ध पदोन्नति दिए जाने प्लेसमेंट एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किए जाने आदि मांग शामिल है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से संबंध 125 मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त संगठनों के द्वारा उपरोक्त मांगों को लेकर 29 दिसंबर 2025 से दशहरा मैदान बलौदाबाजार में समय सुबह 11 से 3 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज दुबे ने दी। उक्त बैठक में संयोजक डॉ. एलएस ध्रुव व सुरेश कुमार पैकरा, प्रकाश कुमार तिवारी, अविनाश तिवारी, संतोष साहू, कामता जांगड़े, विजय साहू, विनोद कुमार कुर्रे प्रवक्ता सरोज बाघमार, संतोष वैष्णव, पीके हिरवानी जिला कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए।


अन्य पोस्ट