बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 दिसंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार अब्दुल जाहिद कुरैशी के निर्देशन में तथा सचिव अमिता जायसवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
शिविर के दौरान सचिव अमिता जायसवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना में उपस्थित छात्रों एवं जनसामान्य को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका और उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व विकास और समाज सेवा का अवसर प्रदान करती है। साथ ही मूल अधिकार और मूल कर्तव्यों के संबंध में भी जानकारी दी गई।
शिविर में संविधान के अनुच्छेद 39(क) के अंतर्गत नि:शुल्क कानूनी सहायता की व्यवस्था तथा इसके अंतर्गत पारित विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के बारे में बताया गया। उपस्थित छात्रों और जनसामान्य को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्चतम न्यायालय विधिक सेवा समिति, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति और तालुका विधिक सेवा समिति की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि विधिक सेवा के पात्र कौन होते हैं और उन्हें किस प्रकार कानूनी सहायता प्रदान की जाती है। इसके साथ ही लैंगिक उत्पीडऩ, बाल विवाह, टोनही प्रताडऩा, साइबर अपराध और मोटरयान अधिनियम से संबंधित विषयों पर छात्रों को जानकारी दी गई। सचिव ने बताया कि वर्तमान में विधिक सेवा प्राधिकरण न केवल कानूनी सहायता प्रदान कर रहा है, बल्कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने में भी सहयोग कर रहा है।
शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर से प्राप्त अनुभवों को दैनिक जीवन में अपनाने, अनुशासन के महत्व, समय प्रबंधन तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में भी मार्गदर्शन दिया गया। विद्यार्थियों द्वारा समय प्रबंधन और प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े प्रश्न पूछे गए, जिनका उत्तर सचिव अमिता जायसवाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए दिया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया।


