बलौदा बाजार

शिविर में 175 आवेदन
25-Dec-2025 6:26 PM
 शिविर में 175 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 दिसंबर। सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव कोई ओर के अंतर्गत कलेक्टर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के निर्देशानुसार नगरपालिका द्वारा 24 दिसंबर को नगर भवन में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशोक जैन अध्यक्ष नगरपालिका के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया व छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद शर्मा, नगरपालिका के उपाध्यक्ष जितेंद्र माहले, सभापति पार्षद हरजीत सिंह सलूजा,सतीश पटेल,जितेंद्र डड़सेना, शेखर गुप्ता,सुरेश घृतलहरे,अमितेष नेताम पार्षद प्रतिनिधि रविन्द्र नामदेव, एवम जनप्रतिनिधियों व नागरिक गणों की उपस्थिति में नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई व सम्बोधित किया।

विभिन्न विभागों के द्वारा शिकायतों का निराकरण करते हुए आवेदन पत्र प्राप्त किया गया, जिसमें शिविर स्थल पर लगाए गए शिकायत व निराकरण के अंतर्गत मांग में 173 , शिकायत के 02, कुल 175 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 122 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने प्राप्त आवेदनों की जानकारी शासन को प्रेषित की गई है, आवेदनों के प्रकृति अनुरूप निराकृत किये जाने की जानकारी दी गई। इस दौरान हितग्राहियों को राशनकार्ड का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका सहित श्रम विभाग, खाद्य शाखा, समाज कल्याण विभाग, विधुत विभाग, पशुधन विकास, आधार पंजीयन, के स्टॉल लगा कर आवेदन पत्र प्राप्त किये गए।


अन्य पोस्ट