बलौदा बाजार
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 दिसंबर। छत्तीसगढ़ मजदूर सीमेंट संघ इंटर के आह्वान पर ग्राम खपराडीह स्थित सीमेंट संयंत्र में श्रमिकों एवं कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर 10 दिसंबर को जारी टूल डाउन हड़ताल आखिरकार 13 दिनों बाद 22 दिसंबर को सफलतापूर्वक समाप्त हुई। सभी प्रमुख मांगे स्वीकार किए जाने के बाद कंपनी प्रबंधन को समझौता करना पड़ा, जिससे श्रमिकों ने इसे एक ऐतिहासिक और निर्णायक जीत बताया।
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं श्री सीमेंट इंटर यूनिट के अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में ठेका श्रमिकों एवं माइंस कर्मचारियों ने कड़ाके की ठंड के बावजूद दिन-रात अपने परिवारों के साथ संयंत्र के मुख्य द्वार पर डटे रहकर आंदोलन को मजबूती से आगे बढ़ाया। नेतृत्व पर अटूट विश्वास अनुशासन और संघर्षशील एकता के कारण कंपनी प्रबंधन को अंतत: श्रमिकों की मांगों के आगे सहमति देनी पड़ी।
धरना अवधि के दौरान आंदोलन को मजबूत करने के लिए श्रमिकों एवं कर्मचारियों को काम से निकलने के नोटिस, कारण बताओ नोटिस, नेतृत्व पर कानूनी कार्रवाई तथा संवैधानिक तरीके से संयंत्र में तालाबंदी लॉकडाउन जैसी कार्यवाहियों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद श्रमिकों की एक जूता बनी रही और हड़ताल नहीं टूटी।
इस आंदोलन में इंटर यूनिट के उपाध्यक्ष दिलीप यदु, महासचिव देकराम यादव, कोषाध्यक्ष लोकनाथ साहू सहित रामा रजक रूपेश कश्यप योगेश पांडे यशवंत यदु ईश्वर साहू नेतराम वर्मा दीपक वर्मा हेमू रूपेंद्र टंडन हरि पाटकर दीपक बघेल पुरुषोत्तम वर्मा दिल कुमार लीलू श्रवण वीर सिंह वर्मा सहित लगभग 1100 श्रमिक एवं 250 कर्मचारी शामिल रहे।


