बलौदा बाजार

मनखे मनखे एक समान, बाबा का यह उपदेश आज भी प्रासंगिक- इंद्र साव
23-Dec-2025 3:47 PM
मनखे मनखे एक समान, बाबा का यह उपदेश आज भी प्रासंगिक- इंद्र साव

 गुरु घासीदास बाबा की शोभायात्रा का विधायक ने  किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 23 दिसंबर। संत बाबा गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर प्रगतिशील सतनामी समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का कांग्रेसजनों ने विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक श्री साव ने जैतखंभ और बाबा के चित्रों पर नारियल फूल चढ़ा कर पूजा-अर्चना करते हुए पूरे क्षेत्र की जनता की खुशहाली की कामना के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर विधायक इंद्र साव ने बाबा गुरू घासीदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सभी बाबा की 269वीं जयंती मना रहे हैं, ताकि बाबा के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प ले सकें। उन्होंने कहा कि बाबा गुरू घासीदास ने अपनी साधना और तपस्या के बल पर पूरे मानव समाज को एकता के सूत्र में बांधा। छूआछूत की भावना को दूर करते हुए सर्व समाज को आगे बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि बाबा ने सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। आप सभी उनके संदेशों का अनुकरण करते हुए जीवन में आगे बढ़ें। विधायक श्री साव ने आगे कहा कि बाबा गुरू घासीदास ने ऊंच-नीच, भेद-भाव, छूआछूत का प्रबल विरोध किया, मनखे-मनखे एक समान का उपदेश दिया।  सब को साथ लेकर चलना बाबा का संदेश था और इसी संदेश को आज सर्व समाज अपना रहा है।

 

  इसके पूर्व प्रगतिशील सतनामी समाज द्वारा मिनी माता भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली गई इस शोभायात्रा में बाहर व आसपास के गांवों से समाज के महिला पुरुष बच्चे काफी संख्या में शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान पंथी नृत्य ने सबका मन मोह लिया। लगभग 1 किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान समाजजन हाथों में श्वेत ध्वजा लिए आगे - आगे चल रहे थे, वहीं आधा दर्जन डी जे के पीछे - पीछे समाज के युवा , लडक़ी , लडक़े , बुजुर्ग जय सतनाम का नारा लगाते हुए पंथी नृत्य के साथ बाजे - गाजे की धुन में थिरकते रहे थे।  शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए वापस मिनी माता भवन में आकर सम्पन्न हुई।

      विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में कांग्रेस भवन के पास शोभायात्रा का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से ईश्वर सिंह ठाकुर, आलोक मिश्रा, शैली भटिया, पार्षद चंद्रशेखर चक्रधारी, अजय ठाकुर, गेंदु साहू, ठाकुर राम साहू, नरेन्द्र यदु,  चद्रकांत खुटे, मुकेश साहू, जित्तू शर्मा, सीरीज जांगड़े, देवनारायण बांधे, नितिन शुक्ला, राजेंद्र वर्मा, आशा ध्रुव, रविशंकर ध्रुव,संजय केसरवानी,  महेन्द्र साहू, भूलू कुर्रे, किशन जांगड़े, संजय बघेल, संजय टंडन, मनमोहन कुर्रे, मोहन निषाद,किरित वर्मा, हरिश लहरे, शशांक बंजारे, सहित काफी बड़ी तादाद में कांग्रेस जन और समाज के लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट