बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 22 दिसंबर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अशोक जैन, अध्यक्ष, नगर पालिका बलौदाबाजार ने नवजात एवं शिशुओं को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत की गई।
अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि ‘दो बूंद जिंदगी’ हर बच्चे के सुरक्षित भविष्य की कुंजी है,और 0 से 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित न रहे, यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, और इस बात का सभी को ध्यान रखना है,पल्स पोलियो की दवाई छोटे बच्चो के लिए इम्युनिटी बूस्टर का काम करती है, कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन एवं सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार अवस्थी के निर्देशन में पल्स पोलियोअभियान संचालित किया जा रहा है।
ठंड के बावजूद दिखा जनसहभागिता का उत्साह
सुबह-सुबह कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में अभिभावक अपने छोटे बच्चों को लेकर पोलियो बूथ स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे और दवाई पिलाई गई। अभिभावकों में पोलियो के प्रति जागरूकता और बच्चों के स्वस्थ भविष्य को लेकर विशेष उत्साह देखा गया, जिससे अभियान को सफल बनाने में जनसहभागिता का सकारात्मक संदेश मिला।
टीकाकरण कार्यक्रम में अशोक जैन, अध्यक्ष, नगर पालिका बलौदाबाजार, पूर्व मंडी सचिव व भाजपा नेता योगेश अग्रवाल, डॉ. राजेश कुमार अवस्थी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. अशोक वर्मा सिविल सर्जन, डॉ. के. के. टेभूरने जिला टीकाकरण अधिकारी, सृष्टि मिश्रा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, पारस साहू जिला सलाहकार सहित मितानिन दीदियाँ, स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ, स्वास्थ्यकर्मी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


