बलौदा बाजार

चोरी की बड़ी कोशिश नाकाम, घर के सदस्यों के जागते ही चोर सामान छोडक़र भागा
22-Dec-2025 10:09 PM
चोरी की बड़ी कोशिश नाकाम, घर के सदस्यों के जागते ही चोर सामान छोडक़र भागा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 22 दिसंबर। भाटापारा ग्रामीण ग्राम कड़ार में उस समय सनसनी फैल गई जब महिला एवं बाल विकास विभाग की पूर्व जनपद सभापति के निवास पर अज्ञात चोरों ने आधी रात चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोर देर रात सुनसान का फायदा उठाकर घर में घुस आए और कीमती सामान समेटने लगे। इसी दौरान घर के सदस्यों को आहट हुई। जैसे ही परिजन जागे और शोर मचाया, वैसे ही चोर घबरा गए और चोरी किया जा रहा सामान मौके पर ही छोडक़र अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।

घटना के बाद पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन गश्त न होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

रात को ही आवेदन  मिलते ही भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते परिजन न जागते, तो बड़ी चोरी की वारदात हो सकती थी। इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


अन्य पोस्ट