बलौदा बाजार

एसपीएल के दूसरे दिन हर मैच में अंत तक रोमांच
21-Dec-2025 7:50 PM
एसपीएल के दूसरे दिन हर मैच में अंत तक रोमांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 21 दिसंबर। सिंधी समाज द्वारा आयोजित सिंधी प्रीमियर लीग एसपीएल टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेल प्रेमियों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला।

 लवन रोड स्थित टर्फ सेंटर पर खेले गए दिन के तीन मुकाबले में खिलाडिय़ों ने शानदार बल्लेबाजी, सटीक गेंदबाजी और चुस्त फील्डिंग का प्रदर्शन कर दर्शकों को उत्साहित कर दिया। हर मुकाबला आखिरी ओवर तक रोमांच बनाएं रखने वाला रहा।

दूसरे दिन का चौथा मुकाबला ब्लू पैंथर और रॉयल शार्क के बीच खेला गया। इस मैच में ब्लू पैंथर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रॉयल शार्क को पराजित किया। ब्लू पैंथर की जीत में नयन गोविंदानी का अहम योगदान रहा। उन्होंने 28 रनों की उपयोगी पारी खेलने के साथ ही दो विकेट भी झटके। उनके इस ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें लगातार दूसरे दिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

बिग बुल्स के निखिलेश ने की शानदार गेंदबाजी

पांचवां मुकाबला बिग बुल्स और क्यूट पंडास के बीच खेला गया, जिसमें बिग बुल्स ने दमदार खेल दिखाते हुए जीत अपने नाम की। इस मुकाबले में बिग बुल्स के निखिलेश परसवानी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। उनकी घातक गेंदबाजी ने क्यूट पंडास की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और इसी बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 दिन के छठवें मुकाबले में सैवेज राइनोज ने संतुलित खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। टीम की ओर से सूर्या हहिमानी ने 13 रन बनाने के साथ दो विकेट लेकर निर्णायक भूमिका निभाई और उन्हें भी मैच मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।


अन्य पोस्ट