बलौदा बाजार
मिलर्स नहीं कर रहे नियमित परिवहन, सूखत की चिंता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 दिसंबर। बलौदाबाजार जिले में 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ हुई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 59 हजार 164 किसानों से कुल 27 लाख 34 हजार 263 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। इनमें से 6 लाख 5 हजार 26 क्विंटल धान का ही अब तक मिलों तक परिवहन हो पाया है, जबकि शेष 21 लाख 29 हजार 237 क्विंटल धान समितियों और खरीदी केंद्रों में भंडारित है।
जिले में कुल 166 धान खरीदी केंद्र संचालित हैं। समिति प्रबंधकों के अनुसार इनमें से 30 से अधिक केंद्र अपनी निर्धारित भंडारण सीमा (बफर लिमिट) तक पहुंच चुके हैं। कुछ समितियों द्वारा यह भी सूचित किया गया है कि उठाव नहीं होने की स्थिति में आगे खरीदी करना कठिन हो सकता है।
मिलर्स द्वारा धान उठाव की स्थिति
धान परिवहन के लिए जिले में कस्टम मिलिंग के तहत 147 मिलर्स का पंजीयन किया गया है। समिति प्रबंधकों के अनुसार, सभी मिलर्स द्वारा नियमित रूप से धान का उठाव नहीं किया जा रहा है। प्रबंधकों का कहना है कि मिलर्स की ओर से कभी शासन की गाइडलाइन मिलने में देरी और कभी अन्य तकनीकी कारण बताए जा रहे हैं।
खरीदी केंद्रों में धान का भंडारण
केंद्र की लिमिट क्विंटल में धान
गाढ़ाभाटा 9600 40000
गिर्रा 9600 22000
जर्वे 9600 25000
कोडवा 9600 28000
देवसुंद्रा 9600 21000
कोसमंडा 9600 40000
इन केंद्रों में बफर लिमिट
पर धान हो चुका
जिले के बलोदी, बिलारी, सलोनी, अमेरा, मरदा, साराडीह, बोहारडीह, कोलिया सहित 30 से अधिक केंद्रों में भी बफर लिमिट से अधिक धान जमा होने की जानकारी दी गई है। समिति प्रबंधकों के अनुसार भंडारण के साथ-साथ सुरक्षा और सुखत को लेकर भी चिंता बनी हुई है।
1.65 लाख किसानों में से अब तक 59 हजार ही बेच पाए हैं धान
जिले में इस वर्ष कुल 1 लाख 65 हजार किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है। अब तक 59 हजार 164 किसानों द्वारा ही धान की बिक्री की गई है। समिति प्रबंधकों के अनुसार किसानों ने अपने कुल रकबे का 2 से 12 प्रतिशत तक ही धान बिक्री के लिए लाया है।
एक लाख टन का डीओ
कट चुका -अफसर
जिला विपणन अधिकारी गजेंद्र राठौर ने बताया कि धान परिवहन के लिए एक लाख टन का डिलीवरी ऑर्डर (डीओ) जारी किया गया है। उनके अनुसार, धान का उठाव कराया जा रहा है और बफर लिमिट का ध्यान रखा जा रहा है।


