बलौदा बाजार

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ की बैठक में कई विषयों पर चर्चा
15-Dec-2025 3:23 PM
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ की बैठक में कई विषयों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 भाटापारा , 14 दिसंबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ बलौदाबाजार - भाटापारा की समीक्षा बैठक जिला मुख्य आयुक्त डॉ अजय राव एवं जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त डॉ. संजय गुहे के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी दुधली बालोद के विषय पर विशेष चर्चा की गई। बेसिक प्रशिक्षण शिविर गिरौदपुरी समीक्षा, तृतीय सोपान शिविर हेतु दामाखेड़ा समीक्षा अन्य विषयों सहित अन्य पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

 बैठक में जिला सचिव डॉ. जगदीश ‘हीरा’ साहू , जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) सूरज कसार, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) नेहा उपाध्याय, संयुक्त जिला सचिव कीर्ति वर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त द्वय मनीष बघेल, रजनीकला पाटकर, विकासखंड सचिव बलौदाबाजार चुड़ामणि वर्मा, विकासखंड सचिव सिमगा धनेश्वर प्रसाद वर्मा, विकासखंड सचिव पलारी संजीव कुमार पटेल, विकासखंड सचिव कसडोल जे. आर बारले सहित आरती सार्वा,  माधुरी श्रीवास,  रामकुमारी पटेल, जिला  मीडिया प्रभारी खिलेश साहू, देवेंद्र साहू उपस्थित रहे।

जिसमें मुख्य आयुक्त डॉ. अजय राव में कहा कि प्रथम रोवर रेंजर जंबूरी सभी के लिए एक विशेष अवसर है, जिले के युवाओं को स्काउटिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाए। जिले में स्काउटिंग को एक नई दिशा देने के ऊपर विशेष चर्चा हुई। जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त डॉ. संजय गुहे ने कहा कि आज के बच्चें कल का भविष्य है। स्काउटिंग में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चें दक्ष होकर समाज सेवा का कार्य करते है जंबूरी में विशेष कर जिले के युवाओं को आगे बढ़ाया जाए। डॉ. संजय गुहे ने राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी में जाने वाले  सभी रोवर रेंजर स्काउटर गाइडर को विशेष बधाई दी ।


अन्य पोस्ट