बलौदा बाजार
605 बोरी अवैध धान जब्त
15-Dec-2025 3:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,15 दिसम्बर। अवैध धान भण्डारण एवं परिवहन पर राजस्व विभाग, खाद्य विभाग एवं मंडी की संयुक्त टीम द्वारा कड़ी निगरानी एवं अवैध धान पर जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को तहसील पलारी एवं भाटापारा में कोचिये से 605 बोरी अवैध धान जब्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील पलारी अंतर्गत ग्राम लछनपुर में साहेब लाल साहू से 200 बोरी अवैध धान जप्त कर ग्राम कोटवार के सुपुर्दगी में दिया गया। इसी तरह तहसील भाटापारा अंतर्गत ग्राम तरेंगा में बिचौलिया मनोज साहू के गोदाम से 405 कट्टा अवैध धान जब्त कर गोदाम को सील किया गया।
कार्रवाई के दौरान एसडीएम पलारी दीपक निकुंज, एसडीएम भाटापारा श्यामा पटेल, तहसीलदार यशवंत राज, नायब तहसीलदार पंकज बघेल सहित मण्डी बोर्ड के अधिकारी मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


