बलौदा बाजार
'छत्तीसगढ़ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 दिसंबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में वर्ष 2025 की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को किया गया। जिला बलौदाबाजार में यह आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अब्दुल जाहिद कुरैशी के मार्गदर्शन में तथा अमिता जायसवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार के संयोजन में संपन्न हुआ।
लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न न्यायालयों के न्यायाधीश एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला एवं सत्र न्यायालय बलौदाबाजार तथा व्यवहार न्यायालय भाटापारा, सिमगा और कसडोल में अलग-अलग खंडपीठों का गठन किया गया। इनमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी, कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश राजभान सिंह, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार वर्मा, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश संजया रात्रे, तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश विवेक गर्ग, अपर सत्र न्यायाधीश भाटापारा सतीश कुमार जायसवाल एवं अशोक कुमार लाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गिरिश पाल, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी प्रशांत भास्कर, सारिका नंदे, श्वेता मिश्रा, श्वेता मिश्रा (कसडोल), योगिता जांगड़े (सिमगा), अंकिता गुप्ता एवं अंकिता अग्रवाल (भाटापारा) शामिल थे।
कुटुंब न्यायालय में 22 प्रकरणों का निराकरण
कुटुंब न्यायालय बलौदाबाजार में गठित खंडपीठ द्वारा 22 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इनमें एक प्रकरण में पिता द्वारा अपने बच्चों के विरुद्ध भरण-पोषण हेतु दायर आवेदन को आपसी समझ के बाद वापस लिया गया। पक्षकारों के अनुसार पिता ने अपने भाई के साथ रहने की इच्छा व्यक्त की तथा बच्चों ने पिता की देखभाल करने पर सहमति जताई।
इसी खंडपीठ में एक अन्य प्रकरण में पति-पत्नी के बीच आपसी सहमति के आधार पर विवाद का समाधान हुआ। न्यायालय के समक्ष पति ने अपनी आदतों में सुधार करने और पारिवारिक दायित्वों के निर्वहन का आश्वासन दिया, जिसके बाद दोनों साथ रहने के लिए सहमत हुए।
30,001 प्रकरणों का किया निराकरण
जिले में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित प्रकरणों, यातायात चालान, अन्य पीटी ऑफेंस तथा राजस्व न्यायालयों से संबंधित कुल 33,047 प्रकरण सूचीबद्ध किए गए थे, जिनमें से 30,001 प्रकरणों का निराकरण किया गया।
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था
लोक अदालत में उपस्थित पक्षकारों के लिए जिला मुख्यालय बलौदाबाजार सहित व्यवहार न्यायालय सिमगा, भाटापारा एवं कसडोल में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गई थी, जिसका लाभ पक्षकारों और न्यायिक अधिकारियों ने लिया।
पौध वितरण
लोक अदालत में राजीनामा करने वाले पक्षकारों को स्मृति स्वरूप फलदार पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी पौधरोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।



