बलौदा बाजार

विधायक से मिला किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल
14-Dec-2025 8:43 PM
 विधायक से मिला किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल

भाटापारा, 14 दिसंबर। भारतीय किसान संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में विधायक इंद्र साव को 6 सूत्रीय मांगों एक ज्ञापन सौंपते हुए विधानसभा पटल में रखने का निवेदन किया। विधायक ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा किसानों के साथ ही अन्याय हो रहा है,वे उनकी बातों को सरकार के समक्ष रखेंगे।

भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष रिकेश साहू के नेतृत्व में विधायक इंद्र साव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने आए प्रतिनिधिमंडल में शामिल मंत्री अमेय किरवई, दिनेश्वर वर्मा, शांति लहरी, किरण वर्मा, कामनी वर्मा, कौशल देवांगन और मोहन लहरी ने किसानों की जीविका से जुड़े गंभीर मुद्दों पर उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि उनका संघ चाहता है कि प्रशासन द्वारा स्थापित थान खरीदी केंद्र प्रतिदिन अपनी क्षमता से बहुत कम मात्रा में धान खरीदी कर रहे हैं, इस कारण अभी तक बहुत कम किसान अपना धान बेच पाए हैं। 

धान खरीदी पर लगे इस बंधन को हटा कर केंद्रों की क्षमता के अनुसार धान खरीदी की जाए।

 प्रति किसान को दिए जाने वाले टोकनों की संख्या की कमी को देखते हुए उनकी मांग है कि दो एकड़ तक के किसानों के लिए 2 टोकन दिये जाएं, 2 से 10 एकड़ के किसानों के लिए 3 टोकन एवं 10 एकड़ से ऊपर के किसानों को 4 टोकन दिये जाएं। वर्त्तमान में 70 फीसदी टोकन एप द्वारा ऑनलाइन माध्यम से और केवल 30त्न टोकन ही सोसाइटी में दिए जा रहे हैं। परन्तु धान खरीदी एप ‘तुहर टोकन’ की समस्याओं के कारण बहुत से किसान टोकन लेने में असफल रहे हैं। हमारी मांग है टोकन वितरण के इस अनुपात को 50-50 फीसदी किया जाए, जिससे किसानों को टोकन मिलने में असुविधा न हो। सूखत के नाम पर  700 ग्राम से अधिक धान नहीं लिया जाए। पंजीयन की प्रक्रिया को जटिल बना देने के कारण अभी भी बहुत से किसान पंजीयन और रकबा सुधार के लिए तहसील कार्यालय या सोसाइटी के चक्कर लगाने पर विवश हैं। सरकार किसानों के पंजीयन और त्रुटि सुधार की प्रक्रिया को समिति में ही यह सारी सुविधाएँ उपलब्ध कराए और  पूर्ववर्ती सरकार की धान खरीदी की बकाया चौथी किश्त  की राशि शीघ्रातिशीघ्र किसानों के खाते में जमा की जाए।

विधायक इंद्र साव ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर पूर्णतया सहमति जताते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि वे खुद एक किसान परिवार से है और किसानों की समस्या से अच्छी तरह वाकिफ है, वे निश्चित रूप से  आप के इन मुद्दों को विधानसभा पटल पर मुखर रूप से उठाएंगे।


अन्य पोस्ट