बलौदा बाजार
सड़कों और खेतों पर फैलाव से आवाजाही प्रभावित
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 दिसंबर। बलौदाबाजार जिले के विभिन्न पावर प्लांटों से सीमेंट संयंत्रों में फ्लाई ऐश लाने वाले कुछ वाहनों द्वारा फ्लाई ऐश को सड़कों के किनारे और खेतों में खाली किए जाने की शिकायतें सामने आई हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार इससे आवागमन और कृषि कार्य दोनों प्रभावित हो रहे हैं।
कुकुरदी बायपास में सड़क के दोनों ओर फ्लाई ऐश जमा होने से दोपहिया वाहन चालकों के लिए आवाजाही में कठिनाई बताई जा रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि हवा चलने पर या वाहन गुजरने के दौरान फ्लाई ऐश के महीन कण उड़कर आंखों में जाने की आशंका रहती है, जिससे दुर्घटना की स्थिति भी बन सकती है।
फ्लाई ऐश का उपयोग और वाहनों की भूमिका
पावर प्लांटों से निकलने वाला फ्लाई ऐश सीमेंट एवं फ्लाई ऐश ईंट निर्माण में उपयोग किया जाता है। इसके लिए बड़े कैप्सूल और बल्कर वाहन विभिन्न स्थायी पावर प्लांटों—जैसे कोरबा और रायगढ़—से फ्लाई ऐश लेकर बलौदाबाजार और सिमगा मार्ग पर स्थित सीमेंट इकाइयों तथा संबंधित उद्योगों तक पहुंचाते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि संयंत्र में फ्लाई ऐश खाली करने के बाद बची हुई मात्रा को कुछ वाहन चालक सड़क किनारे या खेतों की मेड़ों पर डाल देते हैं। ग्रामीणों के अनुसार इससे खेतों में परत जमने से उत्पादन पर प्रभाव पड़ सकता है।
निगरानी और कार्रवाई की मांग
शिकायतकर्ताओं ने कहा कि प्रशासन और संयंत्र प्रबंधन द्वारा इस प्रक्रिया की नियमित निगरानी आवश्यक है। ग्रामीणों ने मांग की है कि फ्लाई ऐश के अनुचित निपटान पर रोक लगाने हेतु संयंत्र प्रबंधन को निर्देश दिए जाएं और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।


