बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 10 दिसंबर। भाटापारा अंतर्गत पी.पी. स्टील प्रांगण, खोलवा रोड में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित शक्ति संवर्धन विराट 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
कलश यात्रा में नपा अध्यक्ष सहित नगर के विभिन्न वार्डों से आईं माता-बहनों, श्रद्धालुओं एवं समाज के गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। संपूर्ण यात्रा मार्ग श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत रहा, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भी अधिक दिव्य एवं ऐतिहासिक बन पड़ी।
इस अवसर पर क्षेत्र में आध्यात्मिक जागरण, नैतिक मूल्यों के प्रसार तथा समाज में सकारात्मक परिवर्तन के संकल्प के साथ महायज्ञ की शुरुआत की गई, जो आगे आने वाले दिनों में विस्तृत धार्मिक अनुष्ठानों और सामूहिक प्रार्थनाओं के साथ संपन्न होगा।
नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि गायत्री महायज्ञ जैसे आयोजन समाज में सद्भाव, शांति और सकारात्मक सोच को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भव्य कलश यात्रा में नगरवासियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता यह दर्शाती है कि हमारा समाज आध्यात्मिक उन्नयन और सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्धन के प्रति दृढ़ संकल्पित है।


