बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाज़ार, 7 दिसंबर। बलौदाबाज़ार में पाथवे निर्माण कार्यों की स्थिति पर प्रश्न उठाए जा रहे हैं। नगर पालिका द्वारा पिछले वर्षों में विभिन्न मदों से कराए गए विकास कार्यों के संबंध में नागरिकों ने रखरखाव की कमी की ओर ध्यान दिलाया है।
नगर के मुख्य मार्ग के किनारे लगभग पौने दो करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए पाथवे की गुणवत्ता को लेकर निर्माण अवधि में भी शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उस समय इन पर कार्रवाई नहीं हुई।
नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने निर्माण के समय बताया था कि पाथवे का उपयोग पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ के रूप में किया जाएगा। वर्तमान में शहर के कुछ स्थानों—जिला न्यायालय के सामने, सिटी कोतवाली के पास, तहसील कार्यालय के पास, वेयरहाउस के पास—पाथवे के हिस्से टूटने की जानकारी सामने आई है। नागरिकों का मत है कि समय रहते मरम्मत न होने पर सार्वजनिक धन से किया गया यह कार्य उपयोगी नहीं रह पाएगा।
पाथवे निर्माण का दायरा
नगर पालिका बलौदाबाज़ार ने यह निर्माण कार्य ठेकेदार के माध्यम से कराया था। मुख्य मार्ग के लगभग तीन किलोमीटर हिस्से के दोनों किनारों पर पेवर ब्लॉक लगाए गए हैं। निर्माण का दायरा इस प्रकार बताया गया है: पोस्ट ऑफिस से वंशराज तिवारी चौक, वंशराज तिवारी चौक से मौली मंदिर गेट, मौली माता मंदिर गेट से अंबेडकर चौक, अंबेडकर चौक से लवन रोड, श्रीराम ट्रेडर्स से गार्डन चौक, गार्डन चौक से बस स्टैंड, बस स्टैंड से यातायात थाना, यातायात थाना से दशहरा मैदान होते हुए पुन: पोस्ट ऑफिस तक। इस कार्य पर लगभग 1 करोड़ 71 लाख रुपए से अधिक की राशि व्यय होने का उल्लेख किया गया है।


