बलौदा बाजार

एसआईआर : 11 तक गणना प्रपत्र जमा करना जरूरी, 16 को पहले ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित होगी
06-Dec-2025 3:58 PM
एसआईआर : 11  तक गणना प्रपत्र जमा करना जरूरी, 16  को पहले ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित होगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 दिसम्बर। जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर की प्रक्रिया जोर शोर से जारी हैं। निर्वाचन आयोग ने इस बार बेहद कड़े निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि गणना प्रपत्र 11 दिसंबर तक हर हाल में जमा देना आवश्यक हैं। इसके बाद 16 दिसंबर को पहले ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। ड्राफ्ट सूची में जिन मतदाताओं का नाम नहीं मिलेगा, उनके लिए आगे की प्रक्रिया लंबी जटिल और समय लेने वाली होगी।

ऐसे मामले में संबंधित व्यक्ति को निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी  के समक्ष दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना पड़ेगा यदि यहां संतुष्टि नहीं मिलती तो मामला कलेक्टर और आवश्यकता पडऩे पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को छत्तीसगढ़ रायपुर तक पहुंच सकता है को की संतुष्टि की स्थिति में मतदाता का नाम सूची से हटाया भी जा सकता है

इधर, यह भी खबर है कि प्रदेश में कुछ जगह पर साइबर ठगी ठग खुद को बीएलओ बढक़र मोबाइल नंबर लेकर ओटीपी बताने के लिए कह रहे हैं, ताकि बैंक खाते से रकम निकाल सके। पुलिस ने ऐसे ठगी की पुष्टि करते हुए मतदाताओं को सतर्क किया है।

छोटी सी लापरवाही मतदाता अधिकार को कर सकती है प्रभावित

उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा मंडावी ने कहा कि एसआईआर स्पेशल इंटरसीव रीजन फॉर्म को समय पर समय पर जमा करना इस बार केवल औपचारिकता नहीं बल्कि नागरिक अधिकारों की सुरक्षा से जुड़ा महत्वपूर्ण दायित्व बन गया हैं। अधिकारी लगातार अपील कर रहे हैं की वेबसाइट पर बढ़ते लोड बीएमओ को देरी दोहरी जिम्मेदारियां और पिछले और जिले के व्यापक भौगोलिक स्थिति को देखते हुए लोग अपनी जानकारी चार दिसंबर से पहले ही जमा कर देते । विलंब करने वालों को तहसील और जिला कार्यालय के चक्कर लगाना पड़ सकता है 1

4 फरवरी को प्रकाशित

होगी अंतिम वोटर लिस्ट

दावा-आपत्तियों के परीक्षण और निराकरण की पूरी प्रक्रिया के बाद 14 फरवरी  को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी यह सूची राजनीतिक दलों को निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी यारों कार्यालय प्रभारी कार्यालय सभी दवा आपत्तियां और साप्ताहिक संकल्प संकलन और संकलन कर उस नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करेगा तथा उसकी प्रति पंजीकृत राजनीतिक दलों को भी उपलब्ध करवाया गया।

दवा आपत्ति की अवधि

में भी जुड़वा सकेंगे नाम

यदि कोई पत्र मतदाता ऐसे भी एसआईआर फॉर्म समय सीमा में जमा करने से चूक जाता है तो उसे 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक चलने वाली दवा आपत्ती अवधि में फॉर्म 6 जमा करने का मौका मिलेगा। संदिग्ध दस्तावेज प्रस्तुत करने पर ईआरओ नोटिस जारी करेगा और 31 जनवरी 2026 तक सुनवाई एवं सत्यापन के साथ अंतिम निर्णय होगा

एसआईआर सर्वे व महतारी

वंदन के नाम पर हो रही  ठगी

इधर साइबर ठग अब सरकारी प्रक्रियाओं का फायदा उठाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर महिलाओं को फोन कर तक खुद को बीएलओ बताते हुए एसआईआर सर्वे के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने का बहाना बना रहे हैं। जिसके बाद उन्हें ओटीपी साझा करने के लिए कहा जाता हैं। ओटीपी बताते ही बैंक खातों से रकम निकाल निकाल ली जाती हैं।

यही स्थिति महतारी वंदन योजना की केवाईसी से जुड़ी तक में भी सामने आ रही हैं। जहां तक योजना की राशि रोकने का भय दिखाकर मोबाइल नंबर बैंक खाता और डिजिटल हासिल कर रहे हैं। इस तरह की घटनाओं के बाद निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि एसआईआर सर्वे में मोबाइल नंबर पर किसी प्रकार का ओटीपी नहीं आता है और ना ही कोई अधिकारी ओटीपी मांगता है। लोगों को सतर्क रहकर ऐसी धोखाधड़ी से बचने की सलाह दी हैं।

पुलिस ने साइबर ठाकुर को

सतर्क करने का आग्रह किया

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि साइबर ठग योजनाओं के लाभ का झांसा देकर ठगी का प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में एैसे मामले सामने आए हैं। लोगों से अपील है कि वह अपनी गोपनीय बैंक जानकारी किसी से साझा न करें और किसी संदिग्ध कॉल पर तुरंत सतर्क हो जाए। एसआईआर प्रक्रिया जिले के हर नागरिक के महत्वपूर्ण है क्योंकि यही भविष्य की मतदाता सूची का आधार बनेगी।

 प्रशासन ने समय पर फॉर्म भरने, सतर्क रहने और किसी भी भ्रम की स्थिति में सीधे बीएलओ से संपर्क करने की अपील की है।


अन्य पोस्ट