बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 दिसम्बर। अल्ट्राटेक कुकुरदी सीमेंट संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा इकाई प्रमुख पवन कुलकर्णी के दिशा निर्देश व एचआर प्रमुख प्रतीक भटनागर के मार्गदर्शन में आधारभूत संरचना निर्माण अंतर्गत ग्राम पंचायत सेम्हराडीह में लोगों को किचड़, धूल व जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए 350 मीटर सी.सी. रोड़ निर्माण किया है, जिसका उद्घाटन 3 दिसंबर को ग्राम पंचायत सरपंच प्रमीला वर्मा व अल्ट्राटेक कुकुरदी सीमेंट संयंत्र के अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में पंच कीर्ति गिरी, प्रमीला शर्मा व गोपाल यदु के अलावा ग्राम के सम्मान्नीय व्यक्ति डॉ. राधेश्याम वर्मा व ग्रामीणजन नारायण यदु, गिता यदु, छत्रपाल यदु एवं आजू राम ध्रुव की उपस्थिति रही।
ग्राम सेम्हराडीह में विगत दिनों पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत के प्रमुख गली भुखन दास मानिकपुरी के घर से सुखी राम यादव के घर तक एवं सहायक गलियों का (लगभग 350 मीटर) कांक्रीटीकरण करने के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र कुकुरदी से निवेदन किया था। इस रोड का उपयोग मुहल्ले वासियों के अलावा, विद्यार्थियों व राहगीरों द्वारा प्रतिदिन किया जाता है। इस रोड में जगह जगह गढढ़े व टूट जाने के कारण जल भराव, धूल व कीचड़ हो जाने से जहां राहगीरो को परेशानी होती थी वही विद्यार्थियों का कपड़ा गंदा हो जाता था। इस रोड़ के बन जाने से इन सबको होने वाली परेशानी से निजात मिल गया है।
उद्घाटन के अवसर पर सरपंच ने अल्ट्राटेक कुक्रदी सीमेंट संयंत्र का आभार व्यक्त करते हुए इस तरह के जनहितैषी कार्य आगे भी करते रहने की अपील की। उपस्थित ग्रामीणों में अत्यंत हर्ष एव उत्साह देखा गया साथ ही साथ उन्होने अल्ट्राटेक प्रबंधन का आभार भी व्यक्त किया वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने इसे लोगों के हित में में किये गए महत्वपूर्ण कार्य बताया तथा अल्ट्राटेक प्रबंधन को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में सीविल विभाग से रविकांत वर्मा, भूमि एवं विधि विभाग से कार्तिकेश बघमार तथा सीएसआर प्रमुख राजेन्द्र कुशवाहा व दया वर्मा उपस्थित रहे।


