बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 दिसम्बर। रजत जयंती पर्व पर वन परिक्षेत्र सोनाखान अंतर्गत ग्राम असनीद के बजरंग चौक में वन हर्बल उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान दीपक कौशिक एवं उनकी टीम की उपस्थिति में औषधीय पौधों की पहचान, उनके औषधीय उपयोग, तेंदूपत्ता एवं अन्य लघु वनोपज के संग्रहण-प्रक्रिया तथा समर्थन मूल्य पर खरीद से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही क्षेत्रवासियों को वन विभाग की जन-हितैषी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
इसी क्रम में बलौदाबाजार स्थित कृष्ण कुंज में जन प्रतिनिधियों, स्कूली छात्राओं एवं शिक्षकों की सहभागिता से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपवनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार निश्चल चंद्र शुक्ला द्वारा वृक्षों के महत्व, किसान वृक्ष मित्र योजना, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु संतुलन के संबंध में जागरूकता संदेश दिया गया।
रजत जयंती पर्व अंतर्गत स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यमिक स्कूल, बलौदाबाजार में रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा वन एवं पर्यावरण संतुलन, वनस्पति एवं जैव विविधता का संबंध, ग्लोबल वार्मिंग, एवं वन संरक्षण में सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका जैसे विषयों पर आकर्षक रंगोलियाँ बनाई गईं। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल श्री अनिरुद्ध कश्यप एवं वनरक्षक मनमोहन टंडन उपस्थित रहे।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डाढ़ाखार में ‘एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम ’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वन परिक्षेत्र अधिकारी बल्दाकछार गीतेश कुमार बंजारे द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर खुड़मुड़ी की सरपंच विमला बाई चौहान, वन प्रबंधन समिति डाढ़ाखार के अध्यक्ष कुमार सिंह गोंड, शिक्षकगण एवं स्थानीय ग्रामीण सहभागिता के साथ उपस्थित रहे। वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत के सम्मान का संदेश दिया गया।
वन परिक्षेत्र बल्दाकछार के ही ग्राम बरबसपुर में पक्षी महोत्सव के तहत वहाँ के बाँध में पाई जाने वाली पक्षी प्रजातियों की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। कार्यक्रम में गाँव के लोगों की सक्रिय उपस्थिति रही तथा वन प्रबंधन समिति बरबसपुर के अध्यक्ष श्री प्यारे लाल पटेल व अन्य ग्रामीणों को पक्षी संरक्षण के महत्व से अवगत कराया गया।


