बलौदा बाजार

बलौदाबाजार-भाटापारा के स्काउट्स व गाइड्स ने राष्ट्रीय जम्बूरी में बढ़ाया जिले का मान
04-Dec-2025 6:19 PM
बलौदाबाजार-भाटापारा के स्काउट्स व गाइड्स ने राष्ट्रीय जम्बूरी में बढ़ाया जिले का मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 4 दिसंबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी एवं डायमंड जुबली ग्रैंड फिनाले में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स और रेंजर्स ने शानदार उपस्थिति दर्ज कर जिले का नाम रोशन किया। यह विशाल राष्ट्रीय शिविर 23 से 29 नवंबर तक आयोजित हुआ, जिसमें देशभर से हजारों युवा शामिल हुए।

जिले से शामिल स्काउट्स में धैर्य कौशल, धनंजय पैकरा, रोशन साहू, भास्कर साहू, शिवा ध्रुव, शुभम पटेल, प्रविनदास मानिकपुरी, प्रवीण साहू, प्रभात वर्मा, किसलय साहू और सुनील साहू —वहीं गाइड्स में — जाह्नवी साहू, सारिका साहू, दीप्ति पाटिल, प्रियांशी पटेल, नंदनी साहू, जागृति यादव और भूमिका मानिकपुरी ने सक्रिय भागीदारी की। टीम का नेतृत्व प्रभारी गाइड नेहा उपाध्याय और प्रभारी स्काउट ईश्वर लाल साहू द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, तथा देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। जम्बूरी में विभिन्न कौशल प्रतियोगिताएँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामुदायिक सेवा और व्यक्तित्व विकास से जुड़े अनेक गतिविधियों ने प्रतिभागियों को नई सीख और अनुभव प्रदान किया। शिविर सम्पन्न होने के बाद बलौदाबाजार की टीम 1 दिसंबर को चारबाग, लखनऊ रेलवे स्टेशन से रवाना होकर 2 दिसंबर को जिले पहुँचेगी।

राज्य मुख्य आयुक्त  इंद्रजीत खालसा ने बताया कि राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन लगभग हर चार वर्ष में होता है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पहली राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जम्बूरी का आयोजन जनवरी 2026 में छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित है, जिसमें देशभर से लगभग 15 हजार युवा शामिल होंगे।

स्काउट्स एवं गाइड्स की इस उपलब्धि पर जिला संघ बलौदाबाजार के जिला मुख्य आयुक्त डॉ. अजय राव , राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त डॉ. संजय गुहे , कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रामाधार पटेल , जिला आयुक्त गाइड  वंदना तिवारी , राज्य मुख्यालय आयुक्त (स्काउट) के आर कश्यप,  राज्य मुख्यालय आयुक्त (स्काउट) डॉ. जगदीश साहू, जिला कोषाध्यक्ष पीयूष मिश्रा , जिला संगठन आयुक्त स्काउट  सूरज कसार, जिला प्रशिक्षण आयुक्त द्वय मनीष बघेल, रजनीकला पाटकर सहित स्काउटर/गाइडर ने बधाई दी।

इस राष्ट्रीय मंच पर जिले की सहभागिता से बलौदाबाजार-भाटापारा ने स्काउटिंग और गाइडिंग की उत्कृष्ट परंपरा को एक बार फिर नई ऊँचाई दी है।


अन्य पोस्ट