बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 दिसंबर। जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों में हाल के दिनों में चोरी की कई घटनाएँ दर्ज की गई हैं। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की पेट्रोलिंग को लेकर प्रश्न उठ रहे हैं। वहीं पुलिस मुख्य रूप से आबकारी मामलों पर ध्यान देने का आरोप भी लगाया जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि सभी मामलों में अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।
इंदिरा कॉलोनी में घर का ताला टूटा, जेवर-नकदी चोरी
इंदिरा कॉलोनी वर्मा छात्रावास के पास रहने वाली एक महिला श्रमिक ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि 28 नवंबर को वह परिवार सहित ग्राम भालूकोना गई थीं। 1 दिसंबर को परिवार की एक सदस्य ने फोन पर सूचना दी कि घर का मुख्य गेट, कमरे का ताला और अलमारी टूटी मिली।
शिकायत के अनुसार, घर से सोने-चांदी के जेवर और कुल 15,300 रुपये मूल्य के सामान की चोरी हुई है।
पटवारी के घर से 90 हजार रुपये का सामान चोरी
ग्राम सोनाखान के पटवारी राजीव रंजन पालेश्वर ने थाना राजादेवरी में शिकायत दी कि वे 29 नवंबर को ड्यूटी पर थे और परिवार ग्राम बानीपाली में गया था। 30 नवंबर को उनकी पत्नी ने पुराने पैतृक मकान का ताला टूटा पाया।
शिकायत के अनुसार, अलमारी से 40,000 रुपये नकद और लगभग 50,000 रुपये मूल्य की सोने की माला चोरी हुई।
किसान के बयारे से धान की चोरी
भिलाईडबरी निवासी एक किसान ने थाना हथबंद में शिकायत दर्ज कराई कि उसने कटाई के बाद धान खुले स्थान पर रखा था। 30 नवंबर को उसने देखा कि लगभग 15–20 कट्टा धान, जिसकी कीमत करीब 8,000 रुपये है, चोरी हो गया।
स्कूल संचालक के किराए के घर में चोरी
हथबंद में निवासरत एक विद्यालय संचालक ने शिकायत दी कि वह 22 नवंबर को परिवार सहित अपने मूल गांव गया था। 26 नवंबर को लौटने पर घर का ताला टूटा मिला।
शिकायत के अनुसार, अलमारी में रखा 4,000 रुपये नकद, एक अलमारी और एक भरा गैस सिलेंडर सहित लगभग 10,000 रुपये मूल्य का सामान चोरी हो गया।
कसडोल बस स्टैंड से किसान की बाइक चोरी
ग्राम कुमारी (थाना तुमगांव, महासमुंद) निवासी एक किसान ने थाना कसडोल में बताया कि 28 नवंबर को वह अपनी मोटरसाइकिल (मूल्य लगभग 49,000 रुपये) बस स्टैंड के पास खड़ी कर शौचालय गया था। लौटने पर बाइक गायब मिली।
पुलिस का कहना है कि सभी मामलों में अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।


