बलौदा बाजार

कारोबारी पर हमला, एक गिरफ्तार, एक फरार
04-Dec-2025 6:13 PM
कारोबारी पर हमला, एक गिरफ्तार, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 4 दिसंबर। कारोबारी पर हमला करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में एक आरोपी फरार है, जिसकी सर गर्मी से पता तलाश की जा रही है।

प्रार्थी सुनील गुप्ता सदर वार्ड भाटापारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसका हटरी बाजार भाटापारा में गुप्ता स्वीट्स की दुकान है।

23 अक्टूबर रात्रि करीबन 9.40 बजे वह अपनी दुकान को बंद कर रहा था, तभी इसी समय आरोपी विवेक गुप्ता उफऱ् गोपाल एवं उसका एक साथी प्रार्थी के पास पैदल आये एवं आरोपियों द्वारा प्रार्थी को अश्लील गाली गलौज कर उसके चेहरे पर वार किया गया, जिससे प्रार्थी के चश्मे का कांच टूट गया और नाक के पास चोटें आई। फिर विवेक गुप्ता द्वारा प्रार्थी की कमीज के जेब में हाथ डालकर उसे फाड़ दिया तथा उसमें रखे 5000 को लूट लिया गया। प्रार्थी द्वारा बीच बचाव करने के लिए आवाज लगाया गया, जिससे आसपास के व्यवसायी एवं अन्य लोग वहां पर आए, जिससे दोनों आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गए। की रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में  धारा 309(6), 296 बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा प्रकरण में संलिप्त दोनों आरोपियों का सरगर्मी से पता तलाश किया जा रहा था, आरोपी घटना कारित करने पश्चात फरार हो गए थे, जिनके छिपने के संभावित ठिकाने का पता करने के साथ ही तकनीकी विशेषण के आधार पर भी आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, कि इसी बीच प्रकरण के आरोपी विवेक गुप्ता उफऱ् गोपाल को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर पता चला कि- आरोपी द्वारा स्वयं को सुपारी का सप्लायर बताते हुए आहत अनिल गुप्ता के एक रिश्तेदार के साथ शादी करने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसमें आरोपी का सुपारी का सप्लायर नहीं होने से वधू पक्ष द्वारा शादी का प्रस्ताव रद्द कर दिया गया, जिस बात से नाराज होकर आरोपी द्वारा आहट सुनील गुप्ता से बदला लेने की योजना बनाया गया।

आवेश में आकर आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर घटना दिनांक को दुकान बंद करते समय आहत सुनील गुप्ता के ऊपर मारपीट कर उसे गंभीर चोंट पहुंचाते हुए, प्रार्थी के पास रखे 5000 को लूट लिया गया तथा घटना के पश्चात आरोपी अपने साथी के साथ फरार हो गया। कि प्रकरण में आरोपी को  विधिवत गिरफ्तार कर  न्यायालय के समस्त प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

 प्रकरण में एक आरोपी फरार है, जिसकी सर गर्मी से पता तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट