बलौदा बाजार

डी के कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
03-Dec-2025 8:46 PM
डी के कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाज़ार, 3 दिसंबर। शासकीय दाऊ कल्याण महाविद्यालय बलौदाबाज़ार में सोमवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर, एनएसएस इकाई एवं रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता, रोकथाम और सामाजिक कलंक को दूर करने का संदेश देना था।

कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. ए आर सी जेम्स के स्वागत उद्बोधन से हुई। उन्होंने कहा कि एचआईवी/एड्स के बारे में सही जानकारी और जागरूकता ही इस बीमारी की रोकथाम का सबसे प्रभावी माध्यम है। सामाजिक भेदभाव और गलत धारणाएँ इसके विरुद्ध लड़ाई को कमजोर करती हैं।

रेड रिबन क्लब कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र देव मिर्झा ने सुरक्षित व्यवहार, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण तथा संक्रमित व्यक्तियों के प्रति सम्मान और सहानुभूति बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर प्रदर्शन, नारे लेखन व एक लघु नाट्य प्रस्तुति दी गई, जिसमें इस वर्ष की थीम ‘रुद्गह्ल ष्टशद्वद्वह्वठ्ठद्बह्लद्बद्गह्य रुद्गड्डस्र’ का संदेश प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों ने स्वच्छ, सकारात्मक और जागरूक समाज के निर्माण का संदेश दिया। अंत में सभी उपस्थित लोगों ने एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने और भेदभाव समाप्त करने की शपथ ली।

 रेड क्रॉस सोसायटी कार्यक्रम अधिकारी सुशीला गिलहरे,प्रोफेसर फ़र्दीनंद मिंज एवं अभिषेक बंजारे ने अपने विचार एवं आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों की सहभागिता की सराहना की। विश्व एड्स दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा तथा समाज में जागरूकता फैलाने के कदम में अहम भूमिका निभाएगा।


अन्य पोस्ट