बलौदा बाजार

बदला मौसम, बलौदाबाजार में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम 27 डिग्री
02-Dec-2025 4:32 PM
बदला मौसम, बलौदाबाजार में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम  27 डिग्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 2 दिसंबर। दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवर्ती तूफान दितवाह के प्रभाव से जिले का मौसम अचानक करवट ले चुका हैं। दिसंबर की शुरुआत इस बार सामान्य सर्दी की बजाय बादलों हल्की बारिश और ठंड के मिश्रित एहसास के साथ हो रही हैं। रविवार देर रात से ऊपरी हवा में नमी बढऩे लगी जिसका असर सोमवार सुबह स्पष्ट दिख। जिले के कई हिस्सों में आसमान बादलों से ढाका रहा और धूप कमजोर पडऩे के कारण दिन भर हल्की सर्द हवाएं महसूस की गई।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. एंड पी थॉमस के अनुसार अगले दो दिनों तक यही मौसम बना रह सकता हैं। उन्होंने कहा कि दिन का तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रह सकता हैं जबकि रात की ठंड में कुछ कमी दर्ज की जा सकती हैं। सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में रात का तापमान 2 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता हैं। इस बीच मौसम के तेज बदलाव को देखते हुए हेल्थ विभाग ने एडवाइजरी जारी की हैं। विभाग ने बताया कि अचानक गिरते बढ़ते तापमान से हाइपोथर्मिया, सर्दी जुकाम और वायरल फीवर का खतरा बढ़ जाता हैं। लोगों से अपील की गई है कि सुबह शाम गर्म कपड़ों का उपयोग करें ठंडी हवाओं से बचें और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले।

विभाग का कहना है कि समुद्र के ऊपर सक्रिय चक्रवर्ती सिस्टम से उठी नमी राज्य के आंतरिक हिस्सों तक पहुंच रही हैं। इस वजह से बादल छाए हुए हैं और तापमान में गिरावट बहुत अधिक दर्ज नहीं हो रही। रात के दौरान न्यूनतम तापमान में भी करीब एक डिग्री की वृद्धि देखी गई है। विभाग का अनुमान है कि मंगलवार और बुधवार को जिले के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती हैं।


अन्य पोस्ट