बलौदा बाजार
बलौदाबाजार में पुलिस का विशेष अभियान‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 दिसंबर। जिले में पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने और अवैध रूप से चखना सेंटर संचालित करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में 30 नवंबर की शाम थाना पलारी और सुहेला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुल 17 लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार, अभियान के दौरान सडक़ किनारे स्थित होटल, ढाबा, ठेला आदि में शराब पीने या बैठने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले संचालकों तथा सार्वजनिक स्थल पर शराब सेवन करने वालों की जांच की गई। इसमें शराब भट्टी के पास अवैध रूप से चखना सेंटर संचालित करने और शराब सेवन के लिए स्थान उपलब्ध कराने के आरोप में 17 व्यक्तियों को पकडक़र उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई।
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में दिलहरण सेन, राजेंद्र आडिल,ओमप्रकाश कुर्रे, कैलाश धृतलहरे, सिद्धांत टंडन, कमल फेकर, कृतम धृतलहरे, डागेश्वर प्रसाद कन्नौजे, नेतराम चेलक, देव कुमार यादव, हेम कुमार धीवर, मुन्ना यादव, विजय धीवर, शिवकुमार वर्मा, संजय यादव, बसंत कुमार साहू, देवेंद्र साहू हैं।
पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों, शांतिभंग की घटनाओं तथा अवैध शराब बिक्री पर निगरानी रखने के लिए कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


