बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2025-26 हेतु वार्ड में मतदाता सूची का कार्य किया जा रहा है, जिसमें मतदाताओं के द्वारा फॉर्म भरकर संबंधित मतदान केंद्र में नियुक्त बीएलओ के पास भरे गये फॉर्म को जमा किया जाना है, उक्त कार्य के लिए नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन के द्वारा वार्ड के मतदान केंद्र का भृमण किया गया व किये जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा कर अवलोकन किया गया।
बेसिक शाला, बालक शाला, नयापारा,व षष्टि मन्दिर के भागों में जा कर कार्य देखा गया इस दौरान नगर पालिका के उपाध्यक्ष जितेंद्र माहले सभापति पार्षद हरजीत सिंह सलूजा, जितेंद्र डड़सेना, गौतम सिंह चौहान, शेखर गुप्ता,लोकेश चेलक,पार्षद प्रतिनिधि शशि भूषण शुक्ला,सुभाष राव,पूर्व मंडी सचिव योगेश अग्रवाल, नगरपालिका के उप अभियंता नोडल अधिकारी रितेश स्थापक उपस्थित थे। नगरपालिका अध्यक्ष जैन द्वारा कार्य में संलग्न नोडल अधिकारी वह बीएलओ से मतदाता पुनरीक्षण की जानकारी प्राप्त की गई, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने सभी मतदाताओं से यह भी अपील किये कि निर्वाचन आयोग के गहन पुनरीक्षण के कार्य में सहयोग प्रदान करते हुए निर्धारित फॉर्म भरने के साथ ही इसे जमा भी करने के प्रति जागरूक रहे।
जिससे कि मतदाता सूची में नाम यथावत बना रह सके ।


