बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 नवंबर। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जिले में गौवंश के साथ हो रही घटनाओं पर रोक लगाने और किसानों द्वारा खेतों में पराली जलाने के मामलों में कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग को लेकर कलेक्टर दीपक सोनी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संगठन ने गौवंश संरक्षण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न सुझाव और मांगें रखीं।
विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक मिकी तिवारी ने कहा कि इन सुझावों पर अमल करने से गौवंश संरक्षण और सुरक्षा को मजबूती मिल सकती है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से इन बिंदुओं पर गंभीरता से विचार कर स्थायी समाधान निकालने का आग्रह किया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान विहिप जिला मंत्री रामकुमार साहू, जिला उपाध्यक्ष बिसौहाराम वर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक केवल साहू, मातृशक्ति संयोजिका आरती सर्राफ, लता वर्मा, जागेश्वर पटेल, गौसेवक और गौरक्षा प्रमुख नारायण यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।


