बलौदा बाजार

बाल विवाह मुक्त जिला बनाने का संकल्प
12-Nov-2025 3:11 PM
 बाल विवाह मुक्त जिला बनाने का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 12 नवंबर। जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले मे बाल विवाह की रोकथाम एवं जागरूकता लाने हेतु सतत् रूप से विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर बाल विवाह रोकथाम की कार्यवाही हेतु जवाबदेही तय करने की मंशा से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्राम पंचायत सचिवो को बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी अधिसूचित किया गया है।

विभाग के द्वारा स्तरित प्रयासों से जनपद एवं पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत सरपंच/सचिव एवं अन्य स्टेकहोल्डरो का संवेदीकरण कर बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के समाज से उन्मूलन हेतु सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है। जिसके आशातीत परिणाम अब जिले मे प्राप्त होने लगे है। अक्टूबर एव देवउठनी एकादशी के महापर्व पर ग्राम पंचायत सचिवो के द्वारा सक्रिय रूप से बाल विवाह रोकथाम की कार्यवाही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से की गई। अक्टूबर एवं 1 नवंबर की समयावधि में चाईल्ड लाईन पर  बाल विवाह किए जाने की प्राप्त 5 सूचनाओं क्रमश: विकासखण्ड पलारी के ग्राम सण्डी, कसडोल के ग्राम सेल, बलौदाबाजार के ग्राम डोटोपार एवं सिमगा के गा्रम लांजा एवं नयागॉव में से प्रत्येक प्रकरणों में सचिवों ने अग्रणी भूमिका बाल विवाह रोकथाम की कार्यवाही में निभाई। सामुदायिक सहभागिता में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में चाईल्ड लाईन एवं अन्य सूत्रो से प्राप्त जानकारी पर त्वरित कार्यवाही कर पुलिस विभाग के सहयोग से कुल 256 बाल विवाह रोकथाम की कार्यवाही की गई है। विभाग द्वारा बाल अधिकार एवं बालकों से संबंधित अन्य समसामयिक मुद्दो पर विद्यालयों,महाविद्यालयों में निरंतर जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। समाज में बाल विवाह की सामाजिक कुरीति के रूप में स्वीकार्यता किए जाने के परिणिति स्वरूप जिले के 225 ग्राम पंचायतों ने 02 अक्टूबर को आयोजित ग्राम सभा में विगत 2 वर्षो में बाल विवाह नही होने की स्व घोषणा करते हुए बाल विवाह नही होने देने का ग्राम सभा में प्रस्ताव किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के गौरवशाली 25 वर्ष की विकासगाथा में नया आयाम जोडऩे हेतु ग्राम पंचायतों का आभार करते हुए जिला प्रशासन के द्वारा 225 ग्राम पंचायतों को राज्योत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बाल विवाह मुक्त पंचायत का प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।  जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार ने जानकारी प्रदान की विभाग आगामी समय में जिला स्तरीय बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है जिसमें विवाह संपन्न होने में प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से भूमिका निभाने वाले प्रत्येक संघटन (यथा आभूषण बनाने वाले ज्वैलर्स, विवाह का जोड़ा प्रदान करने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठान,शादी का कार्ड छापने वाले प्रिंटर्स,टेंट एवं साउंड की व्यवस्था करने वाले संचालक,भोजन की व्यवस्था करने वाले कैटरर्स, मंत्रोच्चार एवं अन्य सामाजित रीतियों से विवाह संपन्न कराने वाले पुजारी,मौलवी,फादर इत्यादि) को बाल विवाह के दूरगामी दूष्परिणामों की जानकारी प्रदान की जाएगी एवं एक सुदृढ़ नेटवर्क का निर्माण बाल विवाह के जाल को तोडऩे के लिए किया जाएगा। जिससे  जिले के संपूर्ण 520 ग्राम पंचायत एवं 8 नगर पंचायत बाल विवाह मुक्त हो सकें।


अन्य पोस्ट