बलौदा बाजार
यातायात नियमों की अवहेलना पर एक पर चालान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 नवंबर। जिले में पुलिस स्टाफ से दोपहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट धारण करने का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जा रहा है। जिले के समस्त थाना/चौकी में आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस स्टाफ का हेलमेट धारण करने के संबंध में चेकिंग की जा रही है। यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले पुलिस स्टाफ के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में जिले में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए लगातार यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। साथ ही समाधान शिविर कार्यक्रम, फेसबुक लाईव ्य॥्र्य॥ढ्ढ ञ्ज्ररु्यस्, विभिन्न खेल स्पर्धाओं के माध्यम से भी यातायात नियमों के प्रति लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही दोपहिया वाहन चालान के दौरान हेलमेट अनिवार्य करते हुए जिले के सकरी बाईपास एवं डोटोपार बायपास चौंक को हेलमेट जोन घोषित किया गया है। आम नागरिकों में यातायात नियमों तथा हेलमेट धारण करने के प्रति जागरूकता के लिए अत्यंत आवश्यक है कि यातायात नियमों का पुलिस स्टाफ द्वारा भी पूर्ण रूपेण पालन किया जाए।
जिसके तहत जिले में पुलिस स्टाफ के लिए दोपहिया वाहन चालान के दौरान सदैव हेलमेट धारण करने के नियम का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जा रहा है। इसके साथ ही जिले के समस्त थाना/चौकी में आकस्मिक निरीक्षण करते हुए पुलिस स्टाफ द्वारा हेलमेट धारण किया जा रहा है या नहीं, इस बात की भी प्रमाणिकता की चेकिंग की जा रही है। पुलिस स्टाफ के मध्य यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले पुलिस स्टाफ के विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की जा रही है, जिसके तहत पिछले दिनों डोटोपार बायपास चौक हेलमेट जोन में बिना हेलमेट धारण किए दोपहिया वाहन चलाने वाले आरक्षक गणपत लहरे के विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की गई थी।
जिला पुलिस द्वारा आम जनों से भी अपील की जाती है कि वह सभी दुपहिया वाहन चालान के दौरान सदैव हेलमेट धारण करें एवं यातायात नियमों हमेशा का पालन करते हुए, पुलिस का सहयोग करें।


