बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 नवम्बर। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ों का जाल बिछने से सुविधाजनक आवागमन के साथ विकास को गति मिल रही हैं। जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत 5 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से 8 सडक़ों का नवीनीकरण कार्य पूर्ण किया गया हैं।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता से प्राप्त जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार से पुरेनाखपरी लम्बाई 5.90 किलोमीटर लागत 161.95 लाख, 3 टी 10 से ढनढनी लम्बाई 5.16किलोमीटर लागत 143.47लाख,पडक़ीडीह से टेकरी लम्बाई 7.85किलोमीटर लागत 71.56लाख, सेमरिया से एमडीआर 0.78किलोमीटर लागत राशि 5.79 लाख, सूरजपुरा से एमडीआर लम्बाई 0.52 किलोमीटर लागत राशि 3.90 लाख,एल 29 बोरसी से पाटन लम्बाई 1.43 किलोमीटर लागत राशि 0.27 लाख,सुमा से तरेंगा लम्बाई 2.70 किलोमीटर लागत राशि 20.24 लाख एवं डुमरपाली से छतवन लम्बाई 5.15 किलोमीटर लागत राशि 159.58 लाख से सडक़ नवीनीकरण का कार्य पूर्ण किया गया है।


