बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 नवंबर। जिला मुख्यालय स्थित दशहरा मैदान में सिविल लाइन तहसील दुर्गोत्सव समिति के तत्वावधान में माता का जगराता कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति के अध्यक्ष चितावर जायसवाल के मार्गदर्शन में हुए इस आयोजन में प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा गोलू जायसवाल सहित अन्य अतिथि भी शामिल हुए। आयोजन में शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए समिति के पदाधिकारियों और सहयोगियों का धन्यवाद व्यक्त किया। अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों से सामाजिक समरसता और आस्था को प्रोत्साहन मिलता है।
कार्यक्रम में सनम जांगड़े, प्रमोद शर्मा, आनंद यादव, विजय केसरवानी, टेसूलाल धुरंधर, राकेश तिवारी, सुलोचना यादव, संजय श्रीवास सहित कई जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।
समिति के अध्यक्ष चितावर जायसवाल ने आयोजन में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों, पुलिस प्रशासन और नगरवासियों का आभार जताया। उन्होंने सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यक्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के दौरान राम सेवा मंडली बलौदाबाजार ने उपस्थित लोगों को चाय वितरण कर सहयोग प्रदान किया। समिति के सदस्यों अमित जायसवाल, संकेत शुक्ला, आनंद वाकड़े, डेनिश साहू, राकेश ध्रुव, अमितेश नेताम, दद्दू ठाकुर, पियूष भतपहरी, बबलू चौहान, दिलीप कन्नौज, जीतू भोंसले, लिकेस साहू, कृष्ण द्विवेदी, आंसू ताम्रकार, मोहन ठाकुर, दीपक राय, लाखन जायसवाल, सुमित सोनी, मनोज वर्मा, दीपक नेगी, टिकेश साहू, दीपक वासनिक, प्रह्लाद तिवारी, गुलशन जायसवाल, रुद्र जायसवाल, चंदन ठाकुर, रुद्र ठाकुर आदि ने आयोजन में सहयोग दिया।


